March 09, 2010
स्साला वो तो .............साहब बन गया
कुछ माह बाद दिल्ली में राष्ट्रमंडल खेल होने हैं। खेल को सकुशल संपन्न कराने के लिए विभिन्न तैयारियों के समय से पूरा होने से ज्यादा चिंता इस समय खेलों के दौरान सुरक्षा बन गई है। तमाम देश सुरक्षा पर अपनी चिंता जता चुके हैं। जो बात खेल आयोजन से जुड़े छोटे से छोटे कर्मचारी तक को पता है वह बात राष्ट्रमंडल खेल आयोजन समिति के अध्यक्ष सुरेश कलमाड़ी को न पता हो ऐसा मानने का कोई कारण नहीं है। पर 28 फरवरी को सुरक्षा कारणों से जब कलमाड़ी को वीवीआईपी के लिए आरक्षित गेट नंबर एक तक गाड़ी ले जाने से रोक दिया गया तो वे भड़क गए। जबकि उन्हें कड़ी सुरक्षा मानकों के पालन के लिए खुश होना चाहिए था। ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में 28 फरवरी को हाकी विश्वकप का उद्घाटन था। यहां जब कलमाड़ी साहब पहुंचे तो सुरक्षा मानकों के अनुसार उनकी गाड़ी पर लगे वीआईपी पास के अनुसार उन्हें वीआईपी पार्किग में रोक दिया गया। कलमाड़ी साहब के साथ उस समय अंतरराष्ट्रीय हाकी फेडरेशन के अध्यक्ष मिस्टर नेग्रे भी थे। बेहतर होता कि कलमाड़ी साहब नेग्रे को बताते कि देखो हमारे यहां सुरक्षा कितनी कड़ी है। बिना पास हमारी भी गाड़ी गेट नंबर एक तक नहीं जा सकती है। पर उन्होंने सुरक्षा में तैनात दिल्ली पुलिस के जवानों को अपना नाम व खेल आयोजन का अगुवा बताते हुए गेट नंबर एक तक जाने की जिद कर दी। पर दिल्ली पुलिस टस से मस न हुई। अब कलमाड़ी साहब इसे अपनी प्रोफाइल व प्रोटोकाल की बेइज्जती मान रहे हैं। और उन्होंने आइंदा ऐसा न करने के लिए दिल्ली के पुलिस कमिश्नर को एक चिट्ठी भी लिख मारी। यह अलग बात है कि घटना वाले दिन उद्घाटन समारोह में खुद पुलिस कमिश्नर को भी सुरक्षा कारणों से उसी जगह पर गाड़ी छोड़नी पड़ी थी जहां पर कलमाड़ी को रोका गया था। तय सुरक्षा मानकों को गेट नंबर एक तक केवल उन्हीं वीवीआईपी को गाड़ी ले जाने की अनुमति थी जिन्हें विशेष पास मिले थे। इसमें राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, गृहमंत्री व किसी अन्य देश के राष्ट्राध्यक्ष जैसे लोग ही शामिल हों सकते हैं।इस घटना से यह सवाल उठता है कि आम लोगों से नियम कानून मानने की अपेक्षा करने वाले बड़ी कुर्सियों पर बैठे लोग खुद इन नियमों के पालन को लेकर कितने गंभीर हैं। क्या इस मानसिकता के साथ अंतरराष्ट्रीय स्तर के आयोजनों को सफलतापूर्वक पूरा किया जा सकता है। देश की राजधानी दिल्ली जहां हर दूसरा आदमी खुद को वीआईपी, ऊंची पहुंच वाला मानता या बताता है यदि वही नियम तोड़ने पर अमादा हो जाए तो कौन सा सिस्टम इस शहर को चलाने में सक्षम होगा।
Subscribe to:
Posts (Atom)